साल के पहले इंटरव्यू पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं पीएम मोदी, लोगों ने लिये ऐसे मजे

साल के पहले इंटरव्यू पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं पीएम मोदी, लोगों ने लिये ऐसे मजे

Bhaskar Hindi
Update: 2018-01-20 11:43 GMT
साल के पहले इंटरव्यू पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं पीएम मोदी, लोगों ने लिये ऐसे मजे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इस साल का पहला इंटरव्यू दिया था। जी न्यूज को दिए गए इस इंटरव्यू के बाद से पीएम मोदी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। उनका इंटरव्यू लेने वाले सुधीर चौधरी भी ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं। कोई इस इंटरव्यू को पूर्व निर्देशित इंटरव्यू बता रहा है। तो कोई कह रहा है कि इंटरव्यू लेने वाले सुधीर चौधरी के चेहरे से ही भक्तिभाव का रस टपक रहा था। इन सब के बीच प्रशांत भूषण ने भी पीएम मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा है, "पीएम मोदी ने अपने 45 महीने के कार्याकाल में कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं रखी और खबरों के नाम पर लूट मचाने वाले सुधीर चौधरी को अपना इंटरव्यू दिया। क्या यह सुधीर चौधरी की रेटिंग को बढ़ाने के लिए था या जी न्यूज को बढ़ावा देना था।"
 

 

उमर खालिद ने इस मौके पर पीएम मोदी का पहले इंटरव्यू लेने वाले अर्नब गोस्वामी पर चुटकी ली। उन्होंने लिखा, "गोस्वामी के द्वारा इतनी चापलूसी करने के बाद भी साहब ने बड़े चापलूस को चुन लिया।"


जेएनयू की पीएचडी स्कॉलर शहला राशिद ने इस इंटरव्यू को पूर्व नियोजित बताया है। उन्होंने इंटरव्यू में पीएम मोदी द्वारा नोटबंदी पर कोई बात नहीं करने पर सवाल उठाया है।

पढ़ें अन्य प्रतिक्रियाएं

Similar News