Audit Report: BJP को मिले 1027.34 करोड़ रुपये, NSP से खर्च किया आय से अधिक पैसा

Audit Report: BJP को मिले 1027.34 करोड़ रुपये, NSP से खर्च किया आय से अधिक पैसा

Bhaskar Hindi
Update: 2018-12-18 05:08 GMT
Audit Report: BJP को मिले 1027.34 करोड़ रुपये, NSP से खर्च किया आय से अधिक पैसा
हाईलाइट
  • एनसीपी ने आय से अधिक पैसा खर्च किया
  • कांग्रेस ने प्रस्तुत नहीं की ऑडिट रिपोर्ट
  • बीजेपी ने ऑडिट रिपोर्ट में बताई अपनी कुल आय

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। BJP पार्टी ने वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान अपनी कुल आय घोषित की है। BJP ने ऑडिट रिपोर्ट ने 1027.34 करोड़ रुपये दर्शायी है। इस वर्ष BJP ने अपनी कुल आय में से 758.47 करोड़ रुपये खर्च किए है। 2017-18 के दौरान सिर्फ BJP ने ही बताया कि 210 करोड़ रुपये पार्टी ने चुनावी बॉन्ड के माध्यम से प्राप्त किए हैं। ADR ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने अभी अपनी ऑडिट रिपोर्ट जमा नहीं की है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। कांग्रेस ने इस साल के लिए अपनी ऑडिट रिपोर्ट अभी तक जमा नहीं की है।

ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, 2017-18 में BSP की कुल आय 51.7 करोड़ रुपये थी जिसमें से पार्टी ने केवल 29 फीसदी यानी 14.78 करोड़ रुपये ही खर्च किए। ऑडिट रिपोर्ट जमा करने वाली पार्टियों में NSP एकमात्र पार्टी है जिसने 8.15 करोड़ रुपये की कुल आय से अधिक पैसा खर्च कर दिया। उसका खर्च 8.84 करोड़ रुपये रहा। NSP ने आरोप लगाया है कि चुनावी बॉन्ड अब टैक्स चोरी का नया ज़रिया बन गया है क्योंकि राजनीतिक पार्टियों को दिए जाने वाले कमीशन इसी माध्यम से दिए जाते हैं जैसा कि राफेल डील में हुआ। बता दें कि 2016-17 की तुलना में पिछले साल BJP की आय घटी है। 6 राष्ट्रीय पार्टियों ने अपनी कुल आय (1041.80 करोड़ रुपये) का 86 फीसदी स्वैच्छिक रूप से दिया गया दान है। 


 

Similar News