ओडिशा में पोस्टमैन की लापरवाही से 10 साल में 6000 से ज्यादा पत्र लापता

ओडिशा में पोस्टमैन की लापरवाही से 10 साल में 6000 से ज्यादा पत्र लापता

Bhaskar Hindi
Update: 2018-08-17 03:49 GMT
ओडिशा में पोस्टमैन की लापरवाही से 10 साल में 6000 से ज्यादा पत्र लापता
हाईलाइट
  • 10 साल में भी नहीं पहुंच पाए हजारों खत।
  • अब बचे हुए पत्रों को पहुंचाने की तैयारी।
  • ओडिशा के ओधंगा गांव में पोस्टमैन की लापरवाही।

डिजिटल डेस्क,भुवनेश्वर। ओडिशा के ओधंगा गांव में एक चौकाने वाले मामला सामने आया है। दरअसल, यहां के एक पोस्टमैन ने बीते 10 साल में 6000 से ज्यादा चिठ्ठियों को उनके पते पर पहुंचाया ही नहीं। इन 6000 खतों में से अब केवल 1500 पत्र ही पढ़े जाने की स्थिति में बचे हुए हैं बाकी सारे खत दीमक लगने के कारण खराब हो गए हैं। इन पत्रों में लोगों के जरूरी दस्तावेज, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक मिले हैं जो संबंधित पते पर पहुंचे ही नहीं। यह पत्र गांव में स्कूली बच्चों को एक थेले में भरे हुए मिले थे, बच्चों ने इसकी सूचना अपने माता पिता को दी। ग्रमीणों ने अधिकारियों को बैग में मिले पत्रों के बारे में बताया जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई। इस पोस्ट ऑफिस को नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया था।


 

बचे हुए पत्रों को पहुंचाने की तैयारी
मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि "जो पत्र अच्छी स्थिति में हैं, उन्हें बाकायदा उनके पते पर पहुंचाया जाएगा। वहीं सैकड़ों पत्र ऐसे हैं जिन्हे उनके पतों तक नहीं पहुंचाया जा सकेगा। इन खतों में नेवी का खत भी मिला है जिसमें एक स्थानीय लड़के ने आवेदन किया था। अधिकारियों ने आम लोगों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। 

Similar News