प्रद्युम्न मर्डर केस : स्कूल के पूरे स्टाफ से पुलिस की पूछताछ, गार्ड ने किया चौंकाने वाला खुलासा

प्रद्युम्न मर्डर केस : स्कूल के पूरे स्टाफ से पुलिस की पूछताछ, गार्ड ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-13 16:08 GMT
प्रद्युम्न मर्डर केस : स्कूल के पूरे स्टाफ से पुलिस की पूछताछ, गार्ड ने किया चौंकाने वाला खुलासा

डिजिटल डेस्क, गुरुग्राम। प्रद्युम्न मर्डर केस की जांच कर रही SIT ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल के पूरे स्टाफ से पूछताछ की है। इसके लिए बुधवार देर शाम पूरे स्टाफ को एक साथ स्कूल परिसर में पूछताछ के लिए बुलाया गया। हालांकि यह स्पष्ठ नहीं हुआ है कि इस पूछताछ में कोई बड़ा सुराग पुलिस के हाथ लगा है या नहीं। ऐसी ही एक अन्य पूछताछ में स्कूल के गार्ड ने जरूर एक बड़ा खुलासा किया है। गार्ड ने कहा है कि बच्चे की हत्या के बाद फर्श पर फैले खून को साफ कराया गया था।

प्रद्युम्न मर्डर केस में अब तक कईं मोड़ आए हैं। शुरु में कंडक्टर द्वारा बच्चे के यौन शोषण और मर्डर की बात कही जा रही थी, लेकिन इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने बच्चे पर यौन हिंसा की बात को पूरी तरह से नकार दिया था। धीरे-धीरे इस मामले में स्कूल प्रशासन फंसता दिखाई दे रहा है। इस मामले में स्कूल प्रशासन पर शुरू से ही साक्ष्यों के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगता रहा है। अब गार्ड के इस खुलासे के बाद मर्डर केस की गुत्थी और उलझ गई है।

उधर, कोर्ट ने गिरफ्तार किए गए उत्तरी भारत जोनल हेड फ्रांसिस थॉमस को 16 सितंबर तक और एचआर हेड जेयुस को 18 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट में रेयान ग्रुप के मालिकों की अग्रिम जमानत की याचिका पर सुनवाई गुरुवार तक टाल दी है।

Similar News