उत्तराखंड में बोले मोदी, चार्जशीट में अहमद पटेल और परिवार का भी नाम

उत्तराखंड में बोले मोदी, चार्जशीट में अहमद पटेल और परिवार का भी नाम

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-05 12:37 GMT
उत्तराखंड में बोले मोदी, चार्जशीट में अहमद पटेल और परिवार का भी नाम
हाईलाइट
  • 40 सालों से लटका था वन रैंक वन पेंशन का मामला
  • कांग्रेस ने जारी किया ढकोसला पत्र - मोदी
  • कांग्रेस पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, देहरादून। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर घोटाले के दलालों ने जिन लोगों को घूस देने की बात कही है उसमें एक AP और दूसरा FAM है। चार्जशीट में कहा गया है कि AP का मतलब अहमद पटेल और FAM का मतलब फैमिली है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वन रैंक वन पेंशन का मुद्दा पिछले 40 सालों से लटका हुआ था, जिसे हमने हल कर दिया। पिछली सरकार ने इस मुद्दे को लटकाने और भटकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने ढकोसला पत्र में जो वादे किए हैं, उसके हिसाब से बेटियों के साथ राक्षस जैसा कृत्य करने वालों को भी आसानी से बेल मिल जाएगी। उन्होंने किया कि जो लोग दहेज के लालच में बहू को जिंदा जला देते हैं, ऐसे राक्षसों को बेल मिलनी चाहिए क्या?

 

 

 

Tags:    

Similar News