सीरियल अटैक से दहली घाटी, दक्षिणी कश्मीर में 6 बड़े आतंकी हमले

सीरियल अटैक से दहली घाटी, दक्षिणी कश्मीर में 6 बड़े आतंकी हमले

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-13 14:07 GMT
सीरियल अटैक से दहली घाटी, दक्षिणी कश्मीर में 6 बड़े आतंकी हमले

टीम डिजिटल, जम्मू. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF कैंप पर आतंकी हमला हुआ है. पुलवामा के त्राल में स्थित कैंप पर यह हमला हुआ है. घाटी में आतंकियों ने मंगलवार को सीरियल हमले किए। खासकर दक्षिणी कश्मीर में सीआरपीएफ कैंपों और पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया गया। सीआरपीएफ के 10 जवानों सहित 14 घायल हुए हैं, जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। 6 घंटे के भीतर 6 आतंकी हमलों ने  जज के गार्डरुम सहित सुरक्षा बलों और घर को भी निशाना बनाया। 

इसके साथ ही अनंतनाग में सेवानिवृत्त न्यायाधीश के घर पर तैनात पुलिस पोस्ट पर हमला कर आतंकी हथियार लूट ले गए। उत्तरी कश्मीर में सोपोर में सेना के कैंप को निशाना बनाया। आतंकियों द्वारा त्राल में सातवां हमला रात करीब 11 बजे 42 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर हुआ है। इस हमले में 2 जवान घायल हैं।

इलाके की घेराबंदी कर व्यापक पैमाने पर तलाशी अभियान छेड़ा गया है। चार घंटे में सात आतंक की घटनाओं के बाद पूरी घाटी में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीरियल हमले से सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई है।

 

 

 

Similar News