राहुल ने केवी के लिए भाजपा नेता के बेटे का नाम दिया, कांग्रेस करेगी जांच

राहुल ने केवी के लिए भाजपा नेता के बेटे का नाम दिया, कांग्रेस करेगी जांच

IANS News
Update: 2020-09-14 11:30 GMT
राहुल ने केवी के लिए भाजपा नेता के बेटे का नाम दिया, कांग्रेस करेगी जांच
हाईलाइट
  • राहुल ने केवी के लिए भाजपा नेता के बेटे का नाम दिया
  • कांग्रेस करेगी जांच

तिरुवनंतपुरम, 14 सितंबर (आईएएनएस)। केरल में कांग्रेस पार्टी इस बात की जांच कर रही है कि कैसे राहुल गांधी ने भाजपा के एक नेता के बेटे के नाम की सिफारिश केंद्रीय विद्यालय में दाखिले के लिए कर दी। कांग्रेस पार्टी के नेता ने सोमवार को यह बात कही।

कांग्रेस विधायक आई.सी. बालकृष्णन ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता गुस्से में हैं और उन्होंने पार्टी में इसकी शिकायत की है।

उन्होंने कहा, जैसे ही शिकायत सामने आई, हमने उचित कदम उठाते हुए जांच बैठा दी। जांच हो रही है कि आखिर हुआ क्या। जांच खत्म होने पर हम ये मामला पार्टी नेतृत्व के सामने उठाएंगे।

केंद्रीय विद्यालय के नियमों के मुताबिक, लोक सभा सांसद केंद्रीय विद्यालय में दाखिले के लिए हर साल एक तय संख्या में नामों की सिफारिश कर सकते हैं। बता दें कि राहुल गांधी केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद हैं।

एसकेपी/एसजीके

Tags:    

Similar News