अब लोकल में भी लग सकता है फ्लेक्सी फेयर, व्यस्त टाइम में देना होगा ज्यादा किराया

अब लोकल में भी लग सकता है फ्लेक्सी फेयर, व्यस्त टाइम में देना होगा ज्यादा किराया

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-01 15:23 GMT
अब लोकल में भी लग सकता है फ्लेक्सी फेयर, व्यस्त टाइम में देना होगा ज्यादा किराया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे जल्दी ही लोकल ट्रेनों में भी मांग के मुताबिक फ्लेक्सी फेयर सिस्टम को लागू कर सकती है। इस बात की सिफारिश रेलवे की एक कमेटी ने की है। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने इस कमेटी का गठन किया था। रेलवे का मानना है इससे एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए निजी वाहनों का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को ट्रेन से सफर करने के लिए प्रेरित करना आसान होगा। 

कमेटी अगले महीने तक कमेटी रेलमंत्री को रिपोर्ट सौंप सकती है। इसमें शामिल प्रस्तावों में कहा गया है कि सभी उपनगरीय सेवाओं के लिए डिमांड और प्रतिस्पर्धी सेवाओं के मुताबिक अलग किराया हो। इसके अलावा व्यस्त और सामान्य समय में भी किराये की दर अलग हो सकती है। डायरेक्टर जनरल (कार्मिक) की अगुवाई वाली कमेटी किराये के ढांचे को लचीला बनाने के लिए जनरल मैनेजर्स और अलग-अलग जोन्स व डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर्स को अधिक अधिकार देने की तैयारी में है। 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "इस तरीके से जोनल स्तर के अधिकारी अलग तरीके से किराया तय कर सकेंगे। यह विचार कठोर वित्तीय नियमों को आसान और अधिक लचीला बनाने के लिए है।" अधिकारी ने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत परिवहन के दूसरे साधनों की मौजूदगी को देखते हुए किराये की दर तय की जा सकती है। लोगों को दूसरे साधनों से ट्रेनों की ओर आकर्षित करने के लिए प्रतिस्पर्धी किराया तय करने की जरूरत है।

Similar News