मप्र में बारिश का दौर जारी

मप्र में बारिश का दौर जारी

IANS News
Update: 2019-09-11 06:00 GMT
मप्र में बारिश का दौर जारी

भोपाल, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में कई हिस्सों में सामान्य से भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

राज्य में मानसून की सक्रियता बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के पूवरेत्तर हिस्से और आसपास निम्न दबाव का क्षेत्र बने होने के कारण बारिश हो रही है। बुधवार को भी राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और बारिश का क्रम बना हुआ है। कई हिस्सों में हुई बारिश का जनजीवन पर भी असर पड़ा है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि, आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश का क्रम बना रह सकता है।

राज्य में मौसम के साथ तापमान में भी बदलाव का दौर बना हुआ है। बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 22.4, ग्वालियर का 25.3 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 25.4 सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं, मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 25.1 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 36.1 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

Similar News