देशभर में बारिश का सिलसिला जारी, मुंबई, गुजरात सहित मप्र में कहर

देशभर में बारिश का सिलसिला जारी, मुंबई, गुजरात सहित मप्र में कहर

Manmohan Prajapati
Update: 2019-07-08 06:17 GMT
देशभर में बारिश का सिलसिला जारी, मुंबई, गुजरात सहित मप्र में कहर
हाईलाइट
  • दक्षिण गुजरात में बारिश का कहर
  • सड़कें नदियों में हुई तब्दील
  • बारिश से मुंबई में एक बार​ फिर ठप हुई एयरपोर्ट सेवाएं ठप
  • मप्र के कई जिलों में भारी बारिश के चलते गांव- शहर का संपर्क टूटा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मानसून लगभग पूरे देश में आ गया है इसी के साथ कई राज्यों में भारी बारिश ने तबाही का मंजर भी दिखा दिया है। बता दें कि बीते दिनों महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते सड़कें समुंदर में तब्दील हो गई थीं। यही हाल देश के गुजरात और मध्य प्रदेश के भी हैं, जहां कई जिलों में तेज बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बात करें राजधानी दिल्ली की तो पिछले 48 घंटों में दिल्ली के विभिन्न इलाकों में अच्छी बारिश हुई है। इसके बाद तापमान में गिरावट आई है।

मुंबई में भारी बारिश से कई इलकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। दक्षिण गुजरात के कई इलाकों में पानी भरने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं मप्र के गुना क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते पार्वती नदी उफान पर है। नदी का पानी आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भर जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

Tags:    

Similar News