राजस्थान: जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र ने थामा कांग्रेस का दामन

राजस्थान: जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र ने थामा कांग्रेस का दामन

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-17 07:35 GMT
राजस्थान: जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र ने थामा कांग्रेस का दामन
हाईलाइट
  • मानवेंद्र काफी समय से वसुंधरा राजे से नाराज चल रहे थे
  • राजस्थान के राजपूत वोटों पर मानवेंद्र की पकड़ मानी जाती है
  • राजस्थान में सियासी उठापटक तेज हो गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव 2018 से पहले राजस्थान में सियासी उठापटक तेज हो गई है। 22 सितंबर को भाजपा छोड़ने वाले मानवेंद्र सिंह ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दिल्ली स्थित घर पर बुधवार को मानवेंद्र ने सदस्यता ली है। बता दें कि मानवेंद्र काफी समय से वसुंधरा राजे से नाराज चल रहे थे। मानवेंद्र पिछले लोकसभा चुनाव में अपने पिता जसवंत सिंह को टिकट न मिलने से नाराज चल रहे थे। राजस्थान विधानसभा से ठीक पहले मानवेंद्र का का साथ छूटना भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। राजस्थान के राजपूत वोटों पर मानवेंद्र और उनके पिता जसवंत सिंह की अच्छी पकड़ मानी जाती है। कांग्रेस को उम्मीद है कि राजस्थान में इतिहास दोहराएगा और इस बार कांग्रेस सत्ता में वापस आएगी। 

 

गौरव यात्रा में नहीं पहुंचे थे मानवेंद्र
कुछ दिनों पहले बाड़मेर और पचपदरा में वसुंधरा राजे गौरव यात्रा लेकर पहुंची थीं। इस दौरान मानवेंद्र पचपदरा में अपनी अलग स्वाभीमान यात्रा निकाल रहे थे। उस समय उनके पिता जसवंत सिंह को बीजेपी ने लोकसभा का टिकट नहीं दिया था। इस बात से ही वो भाजपा से काफी नाराज  चल रहे थे। 

 

 

Similar News