BSF जवान को , प्रोटोकॉल तोड़ गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लगाया गले

BSF जवान को , प्रोटोकॉल तोड़ गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लगाया गले

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-02 09:39 GMT
BSF जवान को , प्रोटोकॉल तोड़ गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लगाया गले

टीम डिजिटल.नई दिल्ली. जिसने भी वह दृश्य देखा देशप्रेम की भावना से भर गया जब केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को बीएसएफ के अलंकरण समारोह में वीरता मेडल से सम्मानित बीएसएफ के जवान गोधराज मीणा को प्रोटोकॉल तोड़ कर गले से लगा लिया. सम्भवतः यह अपनी तरह का पहला मामला है. बता दें कि बीएसएफ के जवान गोधराज मीणा कश्मीर में आतंकरोधी अभियान में 85 प्रतिशत से अधिक शारीरिक अक्षमता का शिकार हो गए थे.

बीएसएफ का कांस्टेबल गोधराज मीणा जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में 2014 में आतंकियों के हमले में घायल हो गए थे। 5 अगस्त 2014 को उधमपुर स्थित नरसू नाला के पास बीएसएफ के जवानों को ले जा रही बस पर आतंकी हमला कर दिया गया. बस की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रहे 44 वर्षीय मीणा ने अदम्य साहस और सूझबूझ दिखाते हुए गोलीबारी के बीच दो आतंकवादियों को अपनी बंदूक से सटीक निशाना बनाते हुए उन्हें बस में घुसने से रोक दिया और बस में सवार 30 जवानों की जान बचा ली. हालांकि इस दौरान उनके जबड़े सहित शरीर के अन्य हिस्सों में लगी गोली के कारण मीणा न सिर्फ 85 प्रतिशत शारीरिक अक्षमता के शिकार हो गए, बल्कि अब वह बोल सकने में भी समर्थ नहीं हैं.

Similar News