आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार बोले, मजहबी कट्टरता से नहीं होगा समस्याओं का समाधान

आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार बोले, मजहबी कट्टरता से नहीं होगा समस्याओं का समाधान

IANS News
Update: 2020-11-13 15:02 GMT
आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार बोले, मजहबी कट्टरता से नहीं होगा समस्याओं का समाधान
हाईलाइट
  • आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार बोले
  • मजहबी कट्टरता से नहीं होगा समस्याओं का समाधान

नई दिल्ली, 13 नवंबर(आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक इंद्रेश कुमार ने कहा है कि मजहबी कट्टरता से समस्याओं का समाधान नहीं होगा। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने आत्मनिर्भर भारत के रूप में दीवाली मनाने की नई पहल की है। उन्होंने कहा कि संगठन से जुड़े कार्यकर्ता, दीए और मिठाई हिंदुओं को भेंट कर दीवाली मना रहे हैं। ताकि परस्पर सद्भाव और भाईचारा बना रहे।

आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि, कट्टरता से समस्याओं का समाधान नहीं होता। संवाद से ही समस्याओं का समाधान होता है। राम ने अधिकारों की बजाए कर्तव्य का रास्ता लिया। क्योंकि अधिकार से संघर्ष और कर्तव्यों से समाधान जन्म लेता है। आत्मनिर्भर भारत के रूप में दीवाली मनाते हुए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ता हिंदुओं को दीए और मिठाई भेंट करेंगे।

इंद्रेश कुमार ने कहा कि, रमजान में राम हैं और दिवाली में अली हैं-ऐसा इतिहासकार, साहित्यकार बोलते हैं। राम ईश्वर का रूप हैं। सबके राम हैं सबमें राम हैं। उन्होंने कहा कि हमें हिंदुस्तानियत के रास्ते चलना है, शैतान के रास्ते पर नहीं।

एनएनएम/एएनएम

Tags:    

Similar News