जेडीयू की दावेदारी को लेकर चुनाव आयोग पहुंचा शरद गुट

जेडीयू की दावेदारी को लेकर चुनाव आयोग पहुंचा शरद गुट

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-25 15:18 GMT
जेडीयू की दावेदारी को लेकर चुनाव आयोग पहुंचा शरद गुट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शरद यादव के करीबी पार्टी नेताओं ने शुक्रवार को चुनाव आयोग में यह दावा किया है, कि "वे असल पार्टी का प्रतिनिधित्व करते है और राष्ट्रीय परिषद के ज्यादातर सदस्य उनके साथ हैं।" 

रैली में शामिल न होने के लिए पार्टी ने लिखा था पत्र 
गौरतलब है कि जेडीयू की तरफ से शरद यादव को एक पत्र लिखा गया था। जिसमें उनसे पटना में होने वाली लालू यादव की "बीजेपी भगाओ देश बचाओ रैली" में न जाने की हिदायत देते हुए कहा गया था कि, "यदि वह रैली में शामिल होते हैं, तो यह पार्टी के सिद्धांतों के खिलाफ होगा।" पार्टी महासचिव के. सी. त्यागी द्वारा यादव को भेजे एक राजनीतिक संदेश में कहा गया है, कि इसका मतलब यह होगा कि वह स्वेच्छा से पार्टी छोड़ रहे हैं। 

शरद पहले ही बना चुके है रैली में जाने का मन 
आपको बता दें कि शरद यादव ने पहले ही आरजेडी की रैली में शामिल होने की बात कही थी, उन्होंने कहा था कि, "वे रविवार को पटना के लिए रवाना होंगे।" जेडीयू के बागी नेता के एक करीबी सहयोगी और पार्टी के पूर्व महासचिव अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि, "उनके गुट ने चुनाव आयोग को बताया है कि ज्यादातर पार्टी कार्यकर्ता, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य और राज्यों के अध्यक्ष उनके साथ हैं।"

 

Similar News