चारधाम यात्रा में अब तक 24 लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके है दर्शन

देहरादून चारधाम यात्रा में अब तक 24 लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके है दर्शन

IANS News
Update: 2022-06-29 10:31 GMT
चारधाम यात्रा में अब तक 24 लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके है दर्शन
हाईलाइट
  • मंगलवार को भी चारों धाम में तीर्थयात्रियों के भीड़ का सिलसिला जारी रहा

डिजिटल डेस्क,  देहरादून। प्रदेश में चारों धाम के कपाट खुलने से लेकर अब तक 24 लाख से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। मंगलवार को भी चारों धाम में तीर्थयात्रियों के भीड़ का सिलसिला जारी रहा। बदरी-केदार मंदिर समिति के मुताबिक, मंगलवार को बदरीनाथ धाम में 4519 श्रद्धालु पहुंचे। केदारनाथ धाम में 4374, गंगोत्री में 2708 और यमुनोत्री में 1728 श्रद्धालु पहुंचे। शाम तक चारों धाम में आने वाले यात्रियों की संख्या 24,57,597 पहुंच गई। वहीं, हेमकुंड साहिब में अब तक 1,58,254 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।

बारिश की वजह से सोमवार को बदरीनाथ मार्ग पर लामबगड़ व कुछ जगहों पर भूस्खलन होने की वजह से आंशिक रूप से यातायात प्रभावित हुआ लेकिन मंगलवार तक यातायात सुचारु था। पर्यटन विभाग की ओर से निशुल्क ऑनलाइन या फिजिकल काउंटरों से फोटो मेट्रिक रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News