दागी नेताओं के लंबित मामलों पर सुनवाई के लिए बनेंगी 12 स्पेशल कोर्ट

दागी नेताओं के लंबित मामलों पर सुनवाई के लिए बनेंगी 12 स्पेशल कोर्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2017-12-12 11:35 GMT
दागी नेताओं के लंबित मामलों पर सुनवाई के लिए बनेंगी 12 स्पेशल कोर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दागी सांसदों और विधायकों के खिलाफ लंबित मामलो को जल्द निपटाने के लिए केन्द्र सरकार देशभर में स्पेशल कोर्ट का गठन करने जा रही हैं। केन्द्र सरकार देशभर में ऐसी 12 स्पेशल कोर्ट बनाने जा रही है। इन स्पेशल कोर्ट के गठन के बाद दागी नेताओं पर आपराधिक मुकदमे आम कोर्ट में नहीं बल्कि इन्हीं स्पेशल कोर्ट में चलेंगे। केंद्रीय कानून मंत्रालय की ओर से सुप्रीम कोर्ट में यह हलफनामा दिया गया है।

केन्द्रीय कानून मंत्रालय ने अपने हलफनामे में सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि दागी नेताओं पर आपराधिक मामलों में जल्द फैसला लेने के लिए केन्द्र सरकार इस बड़ी योजना पर काम करने जा रही है। मंत्रालय की ओर से कहा गया, "देशभर में 12 स्पेशल कोर्ट बनाई जाएगी। सालभर के अंदर इनका गठन कर लिया जाएगा। इनके गठन पर सरकार 7.8 करोड़ रुपये खर्च करेगी।" हलफनामे में यह भी बताया गया है कि वित्त मंत्रालय ने 8 दिसंबर को इस प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है।

बता दें कि पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने दागी सांसद और विधायकों के खिलाफ लंबित मुकदमों को एक वर्ष के भीतर निपटाने को देश हित में बताते हुए केंद्र सरकार को विशेष अदालतों का गठन करने के लिए कहा था। दागी नेताओं पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की चुनाव आयोग की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से स्पेशल कोर्ट बनाने की संभावनाओं पर केंद्रीय कानून मंत्रालय से छह हफ्तों में हलफनामा देने को कहा था।

गौरतलब है कि देशभर में सैकड़ों राजनेता हैं जिन पर मुकदमे लंबित हैं। ऐसे करीब 1581 सांसद और विधायकों पर करीब 13500 आपराधिक मामले लंबित बताए गए हैं। न्याय में होने वाली देरी की वजह से ऐसे नेता कई बार चुनकर संसद या विधान सभाओं में पहुंच जाते हैं, जबकि नियमानुसार ऐसे सांसद या विधायक की सदस्यता जनप्रतिनिधि कानून के तहत स्वत: ही समाप्त हो जानी चाहिए। कानूनी उलझनों का फायदा उठाकर ये नेता अपनी सदस्यता बचाए रहते हैं।

Similar News