इस बड़े राज्य में राहुल ने मोदी को लोकप्रियता में पछाड़ा, कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी घोषित

इस बड़े राज्य में राहुल ने मोदी को लोकप्रियता में पछाड़ा, कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी घोषित

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-14 14:37 GMT
इस बड़े राज्य में राहुल ने मोदी को लोकप्रियता में पछाड़ा, कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी घोषित
हाईलाइट
  • कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकप्रियता के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पछाड़ दिया है।
  • ताजा सर्वे पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज (PSE) तेलंगाना
  • आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में कराया गया है।
  • दूसरी ओर कांग्रेस ने तेलंगाना के लिए अपनी तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी का गठन भी किया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकप्रियता के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पछाड़ दिया है। इंडिया टुडे ग्रुप और एक्सिस माई इंडिया का ताजा सर्वे पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज (PSE) तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में कराया गया है। तेलंगाना और कर्नाटक में राहुल गांधी लोकप्रियता के मामले में मोदी को जबरदस्त टक्कर देते नजर आए, जबकि आंध्र प्रदेश में तो उन्होंने पीएम मोदी को पछाड़ ही दिया है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने तेलंगाना के लिए अपनी तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी का गठन भी किया है।

PSE सर्वे के तहत आंध्र प्रदेश की 38 फीसदी जनता ने नरेंद्र मोदी को पीएम पद के तौर पर स्वीकार किया है। जबकि राहुल गांधी ने यहां उन्हें पछाड़ दिया है और उन्हें राज्य की 44 फीसदी जनता ने पीएम पद के लिए पसंद किया है। वहीं तेलंगाना में 44 फीसदी जनता ने नरेंद्र मोदी को पीएम उम्मीदवार के तौर पर स्वीकार किया है, जबकि राहुल गांधी के पक्ष में 39 फीसदी लोगों ने अपनी सहमति जताई है।

 

Tags:    

Similar News