Coronavirus Pandemic: सात अप्रैल तक कोरोना वायरस फ्री हो जाएगा तेलंगाना राज्य!

Coronavirus Pandemic: सात अप्रैल तक कोरोना वायरस फ्री हो जाएगा तेलंगाना राज्य!

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-30 03:51 GMT
Coronavirus Pandemic: सात अप्रैल तक कोरोना वायरस फ्री हो जाएगा तेलंगाना राज्य!
हाईलाइट
  • कहा
  • अगर कोई नया केस नहीं आया तो राज्य होगा कोरोना फ्री
  • तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने किया दावा

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। कोरोना वायरस (Coronavirus) से भारत में 1,024 लोग संक्रमित हैं, अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है।  देश में जारी कोरोना के कहर के बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने दावा किया है कि उनका राज्य सात अप्रैल तक कोरोना फ्री हो जाएगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि, निगरानी में रखे गए मरीजों की क्वारंटाइन अवधि 7 अप्रैल को खत्म हो रही है, अगर कोई नया केस नहीं आता है तो राज्य कोरोना वायरस से मुक्त हो जाएगा।

रविवार को सीएम राव ने बताया, तेलंगाना में अब तक कोरोना के 70 मामले सामने आए हैं। इनमें से 11 रिकवर हो चुके हैं, जो कि सोमवार को अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज हो रहे हैं। सीएम ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा, सभी जरूरी जांच की जा चुकी हैं। ठीक हो चुके लोगों को अस्पताल की सभी कार्यवाही पूरी करने के बाद छुट्टी मिल जाएगी। 58 लोगों का इलाज जारी है। अन्‍य देशों से तेलंगाना पहुंचे करीब 25,937 लोगों पर सरकार नजर रखे हुए है। इन सभी लोगों की क्‍वारंटाइन अवधि 7 अप्रैल तक खत्म हो जाएगी। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा, अगर 7 अप्रैल के बाद कोई नया मामला सामने नहीं आता है, तो तेलंगाना कोरोना फ्री हो जाएगा।

Coronavirus: न्यूयॉर्क में 24 घंटे में 965 की मौत, 30 अप्रैल तक बढ़ेगी सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइन

Tags:    

Similar News