पैसे की कमी नहीं, बल्कि सरकारों में इच्छा की कमी है : केजरीवाल

पैसे की कमी नहीं, बल्कि सरकारों में इच्छा की कमी है : केजरीवाल

IANS News
Update: 2020-01-29 09:30 GMT
पैसे की कमी नहीं, बल्कि सरकारों में इच्छा की कमी है : केजरीवाल
हाईलाइट
  • पैसे की कमी नहीं
  • बल्कि सरकारों में इच्छा की कमी है : केजरीवाल

नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि सरकार में पांच साल रहने का मेरा अनुभव कहता है कि देश को जानबूझकर बीते 70 सालों से अनपढ़ व गरीब रखा गया है और पैसे की कोई कमी नहीं है, बल्कि सरकारों में इच्छा का अभाव है।

केजरीवाल अभिनेता कमल हासन के एक ट्वीट का जवाब दे रहे थे, जिन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री का एक वीडियो साझा किया और कहा कि सिर्फ इस नेता का अनुसरण न करें, बल्कि उनकी तरह बनें।

हासन ने कहा कि यह सलाह नहीं है।

अभिनेता से राजनेता बने हासन ने कहा, यह चुनौती है। इसे स्वीकारें। वह एक नेता हैं, ऐसे आप हैं। मैं अपने भाई को सलाम करता है।

हासन के जवाब में केजरीवाल ने ट्वीट किया, पांच साल के अनुभव से पता चलता है कि हमारे देश को जानबूझकर बीते 70 सालों से अनपढ़ व गरीब रखा गया है। सरकार के पास पैसे की कोई कभी नहीं है। आप के पास सही मंशा की जरूरत है।

दिल्ली में आठ फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं।

Tags:    

Similar News