बंगाल में ममता का जादू बरकरार, कांग्रेस-लेफ्ट का सूपड़ा साफ, बीजेपी दूसरे नंबर पर

बंगाल में ममता का जादू बरकरार, कांग्रेस-लेफ्ट का सूपड़ा साफ, बीजेपी दूसरे नंबर पर

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-17 12:25 GMT
बंगाल में ममता का जादू बरकरार, कांग्रेस-लेफ्ट का सूपड़ा साफ, बीजेपी दूसरे नंबर पर

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ममता बनर्जी से पार नहीं पा सकी है। राज्य में संपन्न हुए सात नगर निकाय चुनावों में बीजेपी और लेफ्ट पार्टियों का सूपड़ा साफ हो गया है। तृणमूल कांग्रेस ने सभी सात निकाय चुनावों में जीत हासिल की है। निकाय चुनावों में बीजेपी से ज्यादा बुरे परिणाम लेफ्ट पार्टियों के रहे। यहां लेफ्ट पार्टियों को तीसरा स्थान हासिल हुआ है।
 
रविवार को बुनियादपुर, धूपगुड़ी, दुर्गापुर, हल्दिया, पांसकुरा, कूपर्स कैम्प और नैहाटी में चुनाव हुए थे, गुरुवार को जारी इन निकाय चुनावों के परिणाम कुछ इस तरह रहे..

  • बुनियादपुर की 14 सीटों में से 13 पर टीएमसी के उम्मीदवार जीते हैं और एक सीट बीजेपी के खाते में गई है। 
  • धूपगुड़ी की कुल 16 सीटों में से टीएमसी को 12 और बीजेपी को चार सीटें हासिल हुई हैं।
  • कूपर्स कैम्प की सभी 12 सीटें टीएमसी ने जीत ली हैं।
  • नैहाटी में 16 में से 14 पर टीएमसी, एक पर वाममोर्चा और एक पर अन्य प्रत्याशी विजयी हुए हैं।
  • दुर्गापुर में सभी 43 सीटें टीएमसी ने जीतीं हैं। 
  • पांसकुरा में 18 में से टीएमसी ने 17 और बीजेपी ने एक सीट पर जीत हासिल की है।
  • हल्दिया में भी सभी 29 सीटें टीएमसी के खाते में पहुंच गई हैं।
     

Similar News