Twitter Topper 2018 : देश में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे मोदी, हैशटेग में तमिल फिल्मों का जलवा

Twitter Topper 2018 : देश में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे मोदी, हैशटेग में तमिल फिल्मों का जलवा

Bhaskar Hindi
Update: 2018-12-06 13:45 GMT
Twitter Topper 2018 : देश में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे मोदी, हैशटेग में तमिल फिल्मों का जलवा
हाईलाइट
  • इस साल देश में ट्वीटर पर सबसे ज्यादा चर्चा में रहे पीएम मोदी
  • टॉप-10 हैशटेग में तमिल फिल्म सरकार ने मारा पहला स्थान
  • सुनील छेत्री का वीडियो पोस्ट और विराट कोहली की करवा चौथ पोस्ट हुई सबसे ज्यादा हिट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में इस साल ट्वीटर पर सबसे ज्यादा चर्चा में पीएम मोदी रहे। ट्वीटर यूजर्स ने उनके बारे में जमकर पोस्ट डालें। वहीं हैशटेग की बात करें तो तमिल फिल्म "सरकार" ने बाजी मारी है। ट्वीटर पर सबसे प्रभावशाली पलों में भी सरकार फिल्म का जलवा रहा है। ट्वीटर इंडिया ने यह लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में साल 2018 में ट्वीटर पर सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली शख्सियतों, हैशटेग के साथ शुरू हुए मुवमेंट और सबसे प्रभावशाली पलों को शामिल किया है। इसमें इस साल भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला वीडियो पोस्ट और पिक्चर पोस्ट भी शामिल किया गया है।

टॉप वीडियो ट्वीट और पिक्चर पोस्ट
इस साल गोल्डन ट्वीट भारतीय फुटबॉलर सुनील छैत्री का रहा। 138 हजार लोगों ने उनके ट्वीट को लाइक किया, करीब 66 हजार लोगों ने उनके इस ट्वीट पर चर्चा की। वहीं इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली के करवा चौथ के मौके पर पत्नी अनुष्का के पोस्ट की गई फोटो सबसे ज्यादा लाइक (216 हजार) की जाने वाली फोटो बनी।

Similar News