कोच्चि मेट्रो : ट्रांसजेंडर्स को नौकरी मिली, पर घर नहीं

कोच्चि मेट्रो : ट्रांसजेंडर्स को नौकरी मिली, पर घर नहीं

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-25 06:00 GMT
कोच्चि मेट्रो : ट्रांसजेंडर्स को नौकरी मिली, पर घर नहीं

टीम डिजिटल, कोच्चि. कोच्चि मेट्रो में जिन 21 ट्रांसजेंडर्स को नौकरी दी गई, उनमें से 9 ने अब तक अपने ड्यूटी मैनेजर को रिपोर्ट नहीं किया है. जबकि कोच्चि में मेट्रो 19 जून से ऑपरेशन में है.

बताया जा रहा है कि इनके लिए कोच्चि शहर में रहने के लिए जगह उपलब्ध नहीं हो पाई है, ऐसे में उनके लिए नौकरी जॉइन करना काफी मुश्किल भरा कदम साबित हो रहा है. एक ट्रांसजेंडर रागा रंजिनी ने बताया, 'खुद से रहने के लिए घर ढूंढ पाना हम लोगों के लिए काफी मुश्किल है. कोच्चि मेट्रो या किसी सरकारी एजेंसी को हम लोगों के लिए इस मामले में कदम उठाने की जरूरत है.' टिकटिंग ऑपरेशन से जुड़े ट्रांसजेंडर को 10,400 रुपये प्रतिमाह (कटौती के बाद) की सैलेरी पर रखा गया है. जबकि हाउसकीपिंग स्टाफ को 9000 रुपये प्रति माह के वेतन पर रखा गया है. जबकि इनमें से कई आवास के लिए प्रति दिन 600 रुपये का भुगतान कर रहे हैं.

 

Similar News