अमेरिकी चंदे की आस में गांव हुआ '' ट्रम्प सुलभ विलेज''

अमेरिकी चंदे की आस में गांव हुआ '' ट्रम्प सुलभ विलेज''

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-24 14:06 GMT
अमेरिकी चंदे की आस में गांव हुआ '' ट्रम्प सुलभ विलेज''

टीम डिजिटल, मरोदा। हरियाणा के इस छोटे से गांव में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को भले ही कोई नहीं जानता हो लेकिन वे इस बात पर खुश हैं कि उनके मिटटी के झोपड़ों में शौचालय बन गया है। हालांकि इसमें से एक भी शौचालय का पैसा अमेरिका से नहीं आया है फिर भी गांव वालों ने गांव का नाम '' ट्रम्प सुलभ विलेज''  रख दिया है। उन्हें उम्मीद है कि उनकी इस पहल से खुश होकर ट्रम्प गांव के बच्चों को शिक्षा में मदद करेंगे।  

दो दिन बाद इंडियन पीएम जब वाशिंगटन में ट्रम्प से आमने-सामने की मुलाकात करेंगे तो मुमकिन है इस गांव के बारे में चर्चा हो या नहीं फिर भी  मरोदा गांव बिजली, शिक्षा और विकास के अन्य आयामों में बेहतरी की उम्मीद लगाए बैठा है। अब गांव के लोग अपने घर में शौचालय देखकर इस कदर उम्मीदजदा हैं कि वे जिंदाबाद के नारों में भी ट्रम्प का नाम जोड़ देते हैं। उनके शौचलयों को भले ही सुलभ इंटरनेशनल ने बनाया है, लेकिन उन्हें लगता है कि भारत अमेरिकी संबंधों के मजबूत होने की सूरत में उनका गांव भी एक दिन अमेरिकी शहरों जैसा चमचमाता न सही पर बुनियादी सुविधाओं से तो लैस हो ही जाएगा।  

Similar News