2.5 करोड़ गरीब महिलाओं तक पहुंची उज्जवला योजना

2.5 करोड़ गरीब महिलाओं तक पहुंची उज्जवला योजना

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-15 16:42 GMT
2.5 करोड़ गरीब महिलाओं तक पहुंची उज्जवला योजना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोदी सरकार की उज्जवला योजना शनिवार को 2 करोड़ 50 लाख गरीब महिलाओं तक पहुंच गई है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा पश्चिम बंगाल के जांगीपुर में एक महिला को कुकिंग गैस कनेक्शन प्रदान करते ही उज्जवला योजना के लाभार्थियों की संख्या ढाई करोड़ तक पहुंच गई। इस मौके पर पीएम मोदी ने खुशी जताते हुए ट्वीट किया कि उज्जवला योजना लगातार आगे बढ़ रही है। इसके लाभार्थियों की संख्या ढाई करोड़ पहुंचने पर मुझे बहुत खुशी है।

पीएम मोदी ने इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया, उन्होंने लिखा-

पीएम मोदी ने साथ ही पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और उनकी पूरी टीम को भी धन्यवाद देते हुए लिखा कि उज्जवला योजना की सफलता के पीछे उनकी पूरी टीम की कड़ी मेहनत हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल मई में मोदी सरकार ने तीन सालों में 5 करोड़ गरीब महिलाओं तक फ्री कुकिंग गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा था। गरीब महिलाओं को लकड़ी और गोबर के कंडे से उठने वाले धूएं से बचाने के लिए सरकार ने इस योजना को शुरू किया था।

Similar News