कुशीनगर ट्रेन हादसा: 4 अधिकारी सस्पेंड, प्रिंसिपल के खिलाफ FIR

कुशीनगर ट्रेन हादसा: 4 अधिकारी सस्पेंड, प्रिंसिपल के खिलाफ FIR

Bhaskar Hindi
Update: 2018-04-26 15:44 GMT
कुशीनगर ट्रेन हादसा: 4 अधिकारी सस्पेंड, प्रिंसिपल के खिलाफ FIR

डिजिटल डेस्क, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के दुदही में गुरुवार को रेलवे क्रॉसिंग पर स्कूली बच्चों की मौत की घटना के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐक्शन लेते हुए चार लोगों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही डिवाइन मिशन स्कूल के प्रिंसिपल पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने कुशीनगर और दुदही के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए), ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। साथ ही रोड ट्रांसपॉर्ट ऑफिसर और पैसेंजर टैक्स ऑफिसर को भी सस्पेंड करने के आदेश दे दिए गए हैं।

डिवाइन मिशन स्कूल के प्रिंसिपल मोहम्मद करीम जहां खां पर धारा 279, 337, 338, 304,120बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हो गया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद प्रिंसिपल ने थाना विशुनपुरा में आत्मसमर्पण किया।

बता दें कि कुशीनगर में एक मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर गुरुवार सुबह हुए भीषण हादसे में 13 स्‍कूली बच्‍चों की मौत हो गई। 

 

 

 

 

Similar News