यूपी सरकार ने बदला झांसी रेलवे स्टेशन का नाम, अब वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम से जाना जाएगा

चुनावी मौसम में एक और नामकरण यूपी सरकार ने बदला झांसी रेलवे स्टेशन का नाम, अब वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम से जाना जाएगा

Anupam Tiwari
Update: 2021-12-29 17:07 GMT
यूपी सरकार ने बदला झांसी रेलवे स्टेशन का नाम, अब वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम से जाना जाएगा
हाईलाइट
  • झांसी रेलवे स्टेशन बन गया वीरांगना लक्ष्मीबाई

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन रख दिया है। आपको बता दें कि यूपी सरकार ने स्टेशन का नाम बदलने के लिए के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था। केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलते ही शासना देश जारी कर दिया गया है।

इन स्टेशनों का भी नाम बदला गया है

आपको बता दें कि तीन माह पहले ही यूपी सरकार ने गृह मंत्रालय को ये प्रस्ताव भेज दिया था कि झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाए। अब उसी प्रस्ताव को स्वीकर करते हुए यूपी सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कर दिया है। बता दें कि रेलेव स्टेशन का कोड भी बदल दिया गया है।

गौरतलब है कि यूपी सरकार पहले भी इलाहाबाद रेलवे स्टेशन को प्रयागराज, फैजाबाद रेलवे स्टेशन को अयोध्या तथा मुगलसराय रेलवे स्टेशन को दीन दयाल उपाध्याय के नाम कर चुकी है। योगी सरकार ने कई मौकों पर ये स्पष्ट किया है कि जरूरत के हिसाब से नाम बदले जाएंगे। हालांकि झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के पीछे यही तर्क दिया गया की इससे पर्यटन को बढ़ाव मिलेगा।

 

 

 

Tags:    

Similar News