उप्र : पेड़ पर टहनियों में फंसे तेंदुए को उतारकर जंगल में छोड़ा

उप्र : पेड़ पर टहनियों में फंसे तेंदुए को उतारकर जंगल में छोड़ा

IANS News
Update: 2020-04-23 09:00 GMT
उप्र : पेड़ पर टहनियों में फंसे तेंदुए को उतारकर जंगल में छोड़ा

चित्रकूट (उप्र), 23 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले से सटे बरौंधा वन क्षेत्र में बुधवार की शाम एक तेंदुआ नीम के पेड़ पर चढ़ गया और वहीं टहनियों में फंस गया। वनकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारकर जंगल में छोड़ दिया है।

बरौंधा वन क्षेत्र के रेंजर दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को बताया, बुधवार की शाम मानिकपुर-रानीपुर वन्य जीव बिहार से लगे बरौंधा वन क्षेत्र में एक वयस्क नर तेंदुए के पेड़ में फंसे होने की सूचना मिली थी। जिसे करीब तीन घंटे बाद बेहोश कर नीचे उतारा गया और प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।

उन्होंने कहा, जंगल में तेंदुए और बाघों की संख्या काफी है। राष्ट्रव्यापी बंद की वजह से जंगल में ग्रामीणों की आवाजाही कम होने और जंगल में पानी की कमी से ये वन्य जीव बस्ती के नजदीक आ रहे हैं। आशंका है कि यह तेंदुआ भी पानी की तलाश में बस्ती के नजदीक आते समय किसी शिकार के पेड़ पर चढ़े होने से उस पर चढ़ गया होगा और टहनियों में फंस गया।

Tags:    

Similar News