बदला गया 444 साल पुराना नाम, अब प्रयागराज के नाम से जाना जाएगा इलाहाबाद

बदला गया 444 साल पुराना नाम, अब प्रयागराज के नाम से जाना जाएगा इलाहाबाद

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-16 07:28 GMT
हाईलाइट
  • 444 साल पहले मुगलों ने दिया था इलाहाबाद नाम
  • उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद शहर का नाम हुआ प्रयागराज
  • मंगलवार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करने का ऐलान किया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रयागराज में आपका स्वागत है ! उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (पुराना नाम) शहर में प्रवेश करते ही अब आपको  रेलवे स्टेशन से बस स्टैण्ड और एयरपोर्ट तक प्रयाग राज में आपका स्वागत ऐसा ही सुनने के लिए मिलेगा। दरअसल योगी सरकार ने 444 साल पुराने नाम इलाहाबाद को बदलकर प्रयागराज कर दिया है। अब ये शहर इसी नाम से जाना जाएगा। बता दें कि इलाहाबाद नाम सन 1574 में बादशाह अकबर ने दिया था। जबकि पुराणों की मानें तो गंगा किनारे बसे इस शहर का नाम पहले प्रयागराज ही था।

 

 

Similar News