कोरोनावायरस के कारण वैष्णो देवी यात्रा स्थगित

कोरोनावायरस के कारण वैष्णो देवी यात्रा स्थगित

IANS News
Update: 2020-03-18 13:30 GMT
कोरोनावायरस के कारण वैष्णो देवी यात्रा स्थगित
हाईलाइट
  • कोरोनावायरस के कारण वैष्णो देवी यात्रा स्थगित

श्रीनगर, 18 मार्च (आईएएनएस)। कोरोनावायरस खतरे के मद्देनजर माता वैष्णो देवी की यात्रा बुधवार से बंद कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने यह जानकारी दी।

कंसल ने ट्वीट किया, श्री माता वैष्णो देवी यात्रा आज से बंद कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर आने और जाने वाली सभी अंतरराज्यीय बसों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

एक दिन पहले ही सरकार ने कोरोनावायरस के कारण तीर्थयात्रियों से यात्राएं स्थगित करने की अपील की थी।

वैष्णो देवी देश के सबसे महत्वपूर्ण मंदिरों में से एक है। रोजाना हजारों लोग ट्रेन और फ्लाइट्स से जम्मू पहुंचते हैं और इस मंदिर में दर्शन करते हैं।

रविवार को वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एक सलाह जारी करते हुए कहा था कि विदेशी और अप्रवासी भारतीय भारत आने के बाद 28 दिन तक मंदिर में न आएं।

Tags:    

Similar News