लद्दाख में भारत-चीन सैनिकों के बीच जमकर हुई थी मारपीट, सामने आया वीडियो

लद्दाख में भारत-चीन सैनिकों के बीच जमकर हुई थी मारपीट, सामने आया वीडियो

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-19 16:15 GMT
लद्दाख में भारत-चीन सैनिकों के बीच जमकर हुई थी मारपीट, सामने आया वीडियो

डिजिटल डेस्क, लद्दाख। लद्दाख की पैंगॉन्ग झील के पास भारत और चीन के बीच 15 अगस्त को हुई झड़प का वीडियो सामने आ गया है। वीडियो में दोनों ओर के सैनिकों को हाथापाई करते हुए देखा जा सकता है। दोनों ओर के 50 से ज्यादा सैनिक एक-दूसरे के साथ मारपीट कर रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मारपीट के बाद दोनों ओर के सैनिकों ने एक दूसरे की ओर जमकर पत्थर भी बरसाए।

गौरतलब है कि 15 अगस्त को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प की भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से पुष्टि की गई थी, लेकिन चीन की ओर से इससे इनकार किया गया था। इस घटना में दोनों तरफ से 2-2 सैनिकों के घायल होने की खबर थी। दोनों पक्षों के बीच टकराव करीब 30 मिनट तक चला था।

सैन्य अधिकारियों ने बताया था कि पत्थरबाजी की शुरुआत चीनी पक्ष की ओर से हुई थी। जिसके बाद भारतीय सैनिकों की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया गया। वीडियो में सैनिक पत्थर फेंकते भी दिख रहे हैं। एक सैनिक के पास चीन के झंडे जैसा भी कुछ है। वीडियो में पैंगॉन्ग झील का किनारा भी साफ दिखाई दे रहा है। हालाकिं सेना ने अभी वीडियो की पुष्टि नहीं की है। लद्दाख में यहां भारत की ओर से आईटीबीपी को तैनात किया गया है।

Similar News