Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-13 03:29 GMT
हाईलाइट
  • 49 वार्ड के उम्मीदवार चुन लिए गए निर्विरोध
  • कश्मीर घाटी में 40 वार्ड से 120 उम्मीदवार
  • जम्मू में 56 वार्ड से 242 उम्मीदवार मैदान में

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनाव के तहत शनिवार को तीसरे चरण के मतदान हुए। दोपहर 12 बजे तक बारामूला में 59.6 प्रतिशत, सांभा में 59.1 प्रतिशत, अनंतनाग में 2.5 प्रतिशत तो श्रीनगर में 1.2 प्रतिशत मतदान हुए। तीसरे चरण के चुनाव में 96 वार्ड से 365 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक वैसे तो 207 वार्ड से 411 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन 49 वार्ड के उम्मीदवार निर्विरोध ही चुन लिए गए हैं। इलाके के 62 वार्ड ऐसे भी हैं, जहां आतंकियों के डर के कारण कोई उम्मीदवार ही सामने नहीं आया। जम्मू के 56 वार्ड से 242 उम्मीदवार चुनाव  लड़ रहे हैं, जबकि कश्मीर घाटी के 40 वार्ड से 120 उम्मीदवार मैदान में हैं।

 

 

Similar News