मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 24 घंटे में महाराष्ट्र और ओडीशा में भारी बारिश

मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 24 घंटे में महाराष्ट्र और ओडीशा में भारी बारिश

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-25 13:11 GMT
मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 24 घंटे में महाराष्ट्र और ओडीशा में भारी बारिश

एजेंसी, मुंबई/भुवनेश्वर। महाराष्ट्र में दक्षिण-पश्चिम मानसून की वजह से मुंबई और कोंकण में भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने इसे देखते हुए चेतावनी दी है कि महाराष्ट्र की तटरेखा पर दक्षिण-पश्चिमी मानसून पिछले 15 दिनों से सक्रिय है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पालघर जिले के दहानू में बीते 24 घंटे में राज्य में सर्वाधिक 124.7 मिमी वर्षा हुई, जबकि महाबलेश्वर में 114.1 मिमी वर्षा हुई। हालांकि महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ समेत बाकी के राज्य में अभी भी अच्छी बारिश का इंतजार है।

वहीं दूसरी ओर ओडीशा के मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी और ओडीशा के निकटवर्ती तटीय इलाके और पश्चिम बंगाल के गंगा से सटे इलाके में कम दबाव क्षेत्र बन गया है। इसकी वजह से ओडीशा के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ ही भारी बारिश हो सकती है। 

Similar News