15 अगस्त को आजाद हुआ पाकिस्तान एक दिन पहले मनाता है जश्न-ए-आजादी, जानिए क्यों

15 अगस्त को आजाद हुआ पाकिस्तान एक दिन पहले मनाता है जश्न-ए-आजादी, जानिए क्यों

Bhaskar Hindi
Update: 2018-08-13 18:05 GMT
15 अगस्त को आजाद हुआ पाकिस्तान एक दिन पहले मनाता है जश्न-ए-आजादी, जानिए क्यों
हाईलाइट
  • 15 अगस्त को आजादी मिलने के बावजूद पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस एक दिन पहले मनाता है।
  • पाकिस्तान अपना 70वां स्वंतत्रता दिवस मना रहा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान दोनों देश अंग्रेजों की गुलामी से एक ही दिन 15 अगस्त को आजाद हुए थे। इसके बावजूद पाकिस्तान अपना जश्न-ए-आजादी 14 अगस्त को मनाता है। इसके अगले दिन यानी 15 अगस्त को भारतीय अपना स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं। असल मायने में 15 अगस्त 1947 को ही भारत और पाकिस्तान को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी। 1948 में पाकिस्तान ने जो पहला डाक टिकट जारी किया था, उसमें आजादी की तारीख 15 अगस्त 1947 ही दर्ज है। इसके बावजूद पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को मनाता है। ऐसा क्यों हुआ, इसकी पड़ताल करने पर कई प्रमुख कारण सामने आए, जो इस प्रकार हैं...

Similar News