योगी और मौर्य ने मुहूर्त देखकर दिया सांसदी से इस्तीफा

योगी और मौर्य ने मुहूर्त देखकर दिया सांसदी से इस्तीफा

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-21 12:56 GMT
योगी और मौर्य ने मुहूर्त देखकर दिया सांसदी से इस्तीफा

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के लिए दोनों ने नवरात्रि का पहला दिन चुना। इससे पहले दोनोंं उप्र विधान परिषद के सदस्य चुने गए थे।

योगी गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद थे, जबकि केशव प्रसाद मौर्य इलाहाबाद की फूलपुर सीट से सांसद थे। सीएम योगी के मुख्यमंत्री और केशव मौर्य के डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लेने के बाद से ही ये तय हो गया था कि दोनों को सांसद के पद से इस्तीफा देना होगा, हालांकि इस दौरान लखनऊ के सत्ता के गलियारे में केशव प्रसाद मौर्य को लेकर कयासों के कई दौर चले। सबसे ज्यादा उनके दिल्ली जाने की चर्चा रही, लेकिन खुद केशव मौर्य ने हमेशा इस बात से साफ इंकार किया।

इस दौरान विधानपरिषद से बसपा और सपा के नेताओं के इस्तीफे हुए तो स्थिति साफ होने लगी कि सीएम योगी समेत उनके सभी पांच मंत्री विधानपरिषद की सदस्यता लेंगे। हुआ भी यही, सीएम योगी समेत यूपी सरकार के सभी मंत्री विधानपरिषद के लिए निर्विरोध चुन लिए गए, जिन्होंने 18 सितंबर को शपथ ली। 

Similar News