अब 'महा ऑनलाइन' बेवसाइट के तहत बनेंगे आधार कार्ड, 5 अगस्त से होगी शुरूआत

अब 'महा ऑनलाइन' बेवसाइट के तहत बनेंगे आधार कार्ड, 5 अगस्त से होगी शुरूआत

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-31 09:16 GMT
अब 'महा ऑनलाइन' बेवसाइट के तहत बनेंगे आधार कार्ड, 5 अगस्त से होगी शुरूआत

डिजिटल डेस्क,नागपुर। राज्य में जिला प्रशासन की देखरेख में अब "महा ऑनलाइन" के माध्यम से नए आधार कार्ड बनाए जाएंगे। इसके तहत 5 अगस्त से नए आधार कार्ड बनाने की तैयारी की जा रही है। नागपुर समेत प्रदेशभर में आधार कार्ड बनाने की जिम्मेदारी निजी एंजेसियों को दी गई थी, जिनसे ये काम वापस ले लिया गया है।

दरअसल हर जगह आधार कार्ड की अनिवार्यता के चलते लोग आधार बनवाने के लिए परेशान होते हैं। आधार कार्ड बनवाने के लिए लोग आधार कार्ड सेंटर पर सुबह से ही पहुंच जाते हैं। ऐसे में कभी सर्वर डाउन तो कभी मशीन खराब होने के चलते लोगों को परेशानी हो रही है। करीब पिछले 15 दिनों से आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। नागपुर सहित प्रदेशभर में आधार कार्ड बनाने की जिम्मेदारी निजी एजेंसियों को दी गई थी। अब इसमें बदलाव किया जा रहा है। निजी एजेंसियों से काम वापस लिया जा रहा है। अब जिला प्रशासन की देखरेख में "महा ऑनलाइन" के माध्यम से नए आधार कार्ड बनाए जाएंगे। इसके तहत 5 अगस्त से नया आधार कार्ड बनाने का काम शुरू हो जाएगा। हालांकि अभी आधार कार्ड में करेक्शन का काम चल रहा है। सिर्फ नया आधार कार्ड नहीं बन रहा है। 

ई-जिला प्रोजेक्ट सीनियर सॉफ्टवेयर सपोर्ट संदीप कोहले का कहनी है कि जिले में आधार कार्ड तैयार करने वाली करीब 15 एजेंसियां काम कर रही हैं। अब ये सब काम महाऑनलाइन के पास चला जाएगा। नागपुर समेत अन्य जिलों में भी नए आधार कार्ड का काम बंद है। 5 अगस्त तक काम सुचारू होने की संभावना है।
 

Similar News