त्यौहार के चलते बढ़ी चोरी की वारदात, जीआरपी ने पकड़े 5 आरोपी

त्यौहार के चलते बढ़ी चोरी की वारदात, जीआरपी ने पकड़े 5 आरोपी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-02 03:44 GMT
त्यौहार के चलते बढ़ी चोरी की वारदात, जीआरपी ने पकड़े 5 आरोपी

डिजिटल डेस्क,कटनी। ट्रेन में लूट, चोरी जैसी बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जीआरपी मुस्तैद हो गई है। त्यौहार के समय रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ जाती है। इसी का फायदा उठाकर चोर वारदातों को अंजाम देते है। इसी को देखते हुए सक्रिय हुई जीआरपी की टीम ने अलग-अलग जगहों से 5 आरोपियों को पकड़ा है। इनमे में एक नाबालिग भी शामिल है।

गौरतलब है कि अभी रक्षा बंधन का त्यौहार है। ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ गई है। रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपी ने ऐसे ही 5 आरोपियों को पकड़ा है जो ट्रेनों में भीड़भाड़ के दौरान लोगों को सामान चोरी कर लेते थे। पकड़े गए आरोपियों ने अलग-अलग ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है। जीआरपी के मुताबिक थाने में सभी के पास से हजारों रुपए कीमत के मोबाइल जब्त किए गए है। जीआरपी ने पकड़े गए आरोपियों पर जीआरपी में दर्ज चोरी की शिकायतों एवं धाराओं के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायलय में अग्रिम कार्रवाई के लिए पेश किया।

Similar News