Asian Boxing Championships: अमित ने जीता गोल्ड, दीपक-कविंदर को सिल्वर

Asian Boxing Championships: अमित ने जीता गोल्ड, दीपक-कविंदर को सिल्वर

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-26 09:22 GMT
Asian Boxing Championships: अमित ने जीता गोल्ड, दीपक-कविंदर को सिल्वर
हाईलाइट
  • अमित ने 52 kg कैटेगरी के फाइनल मुकाबले में कोरिया के किम इनक्यू को मात देकर गोल्ड मेडल जीता
  • अमित ने इस साल लगातार दूसरा गोल्ड मेडल जीता है

डिजिटल डेस्क, बैंकॉक। भारतीय स्टार बॉक्सर अमित पंघल ने शुक्रवार को एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। अमित के अलावा दो अन्य भारतीय मुक्केबाजों ने भी चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता। यह गोल्ड मेडल अमित ने 52 kg कैटेगरी के फाइनल मुकाबले में कोरिया के किम इनक्यू को मात देकर जीता है। इससे पहले फाइनल में पहुंचने के लिए पंघल ने चीन के जियांगुआन हू को 4-1 से हराया था।

अमित ने इस साल लगातार दूसरा गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले अमित ने फरवरी में बुल्गारिया में हुए स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता था। एशियाई खेलों के गोल्ड मेडलिस्ट अमित का 49 से 52 kg कैटेगरी में शिफ्ट होने के बाद यह पहला टूर्नामेंट था।

चैंपियनशिप में भारत को 49 kg कैटेगरी में निराशा हाथ लगी। नेशनल चैंपियन दीपक सिंह को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। फाइनल में दीपक को उज्बेकिस्तान के नोडिजरेन मिर्जामदेव ने हराया। वहीं कविंदर सिंह बिश्ट को भी 56 kg कैटेगरी के फाइनल में एशियाई खेलों के मौजूदा चैंपियन उज्बेकिस्तान के मिराजिज्बेकमिर्जाखालिलोव के खिलाफ हार झेलनी पड़ी और सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। 

Tags:    

Similar News