BWF World C'ships: प्रणॉय तीसरे राउंड में पहुंचे, ओलंपिक चैंपियन लिन डेन को हराया

BWF World C'ships: प्रणॉय तीसरे राउंड में पहुंचे, ओलंपिक चैंपियन लिन डेन को हराया

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-20 10:58 GMT
BWF World C'ships: प्रणॉय तीसरे राउंड में पहुंचे, ओलंपिक चैंपियन लिन डेन को हराया
हाईलाइट
  • प्रणॉय ने डेन के खिलाफ अपना करियर 3-2 किया
  • प्रणॉय ने वर्ल्ड नंबर-17 डेन को 21-11
  • 13-21
  • 21-7 से हराया

डिजिटल डेस्क, बासेल (स्विट्जरलैंड)। भारत के एचएस प्रणॉय ने बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप-2019 के अपने दूसरे मैच में मंगलवार को दो बार के ओलंपिक चैंपियन और पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन चीन के लिन डेन को हराकर प्रतियोगिता के तीसरे राउंड में जगह बना ली है। वर्ल्ड रैंकिंग में 30वें नंबर के खिलाड़ी प्रणॉय ने वर्ल्ड नंबर-17 डेन को 21-11, 13-21, 21-7 से पराजित किया। प्रणॉय ने इस मुकाबले को एक घंटे दो मिनट में जीता। इस जीत के साथ प्रणॉय ने डेन के खिलाफ अपना करियर 3-2 का कर लिया है।

भारतीय खिलाड़ी ने मैच में धमाकेदार शुरूआत करते हुए पहले गेम से ही अपनी पकड़ मजबूत रखी। प्रणॉय ने पहले तो 8-3 और फिर 12-5 की बढ़त बना ली। उन्होंने फिर 16-9 की बढ़त बनाने के बाद 21-11 से पहला गेम अपने नाम कर लिया।

डेन ने हालांकि दूसरे गेम में अच्छी वापसी की। एक समय स्कोर 5-5 से बराबरी रहने के बाद डेन ने पहले तो 10-7 की और फिर 14-9 की बढ़त कायम कर ली। चीनी खिलाड़ी ने इसके बाद 17-11 की बढ़त बनाने के बाद 21-13 से दूसरा गेम जीतकर मैच को रोमांचक बना दिया।

तीसरे गेम में प्रणॉय ने पहले तो 4-1 की बढ़त बनाई और फिर उन्होंने एक समय इसे 10-5 तक पहुंचा दिया। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद लगातार अंक लेते हुए 19-7 की शानदार बढ़त बना ली और फिर 21-7 से गेम और मैच अपने नाम कर लिया।

Tags:    

Similar News