टोक्यो ओलंपिक: IOC 17 जुलाई को करेगा अपने अगले ऑनलाइन सत्र का आयोजन

टोक्यो ओलंपिक: IOC 17 जुलाई को करेगा अपने अगले ऑनलाइन सत्र का आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-15 09:49 GMT
टोक्यो ओलंपिक: IOC 17 जुलाई को करेगा अपने अगले ऑनलाइन सत्र का आयोजन

डिजिटल डेस्क, लुसाने। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने घोषणा की है कि 2020 खेलों की शुरूआत से पहले टोक्यो में होने वाले अपने अगले सत्र को वह 17 जुलाई को ऑनलाइन आयोजित कराएगा। IOC कार्यकारी बोर्ड (ईबी) की गुरुवार को हुई अब तक की पहली आनलाइन बैठक में यह फैसला लिया गया।

IOC के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा, IOC के कार्यकारी बोर्ड 136वें IOC सत्र को वास्तव में शुक्रवार 17 जुलाई को आयोजित कराने पर सहमत हो गए हैं। बाक ने साथ ही कहा कि स्थगित हुए टोक्यो ओलंपिक की मेजबानी के लिए IOC 80 करोड़ डालर का खर्च उठाने को तैयार है।

IOC के EB की अगली बैठक 10 जून, 15 और 22 जुलाई को होगी
IOC के कार्यकारी बोर्ड (ईबी) की अगली बैठक 10 जून, 15 और 22 जुलाई को होगी। टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन इस साल 24 जुलाई से नौ अगस्त तक होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। अगले साल टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होगा।
 

Tags:    

Similar News