Japan Open 2019: सिंधू-प्रणीत क्वार्टर फाइनल में, प्रणॉय टूर्नामेंट से बाहर

Japan Open 2019: सिंधू-प्रणीत क्वार्टर फाइनल में, प्रणॉय टूर्नामेंट से बाहर

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-25 07:05 GMT
Japan Open 2019: सिंधू-प्रणीत क्वार्टर फाइनल में, प्रणॉय टूर्नामेंट से बाहर
हाईलाइट
  • प्रणीत ने प्री-क्वार्टर फाइनल में कांटा सुनीयामा को 21-13
  • 21-16 से हराया
  • सिंधू ने प्री-क्वार्टर फाइनल में आया ओहोरी को 11-21
  • 21-10
  • 21-13 से हराया

डिजिटल डेस्क, टोक्यो (जापान)। भारत की स्टार पीवी सिंधू और बी साई प्रणीत ने जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिंधू ने गुरुवार को विमेंस सिंगल्स के  प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान की आया ओहोरी को 11-21, 21-10, 21-13 से हराया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 61 मिनट तक चला। इस जीत के साथ सिंधू ने ओहोरी के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 8-0 कर दिया है। 

पहले गेम में सिंधु लय में नजर नहीं आई और शुरुआत से ही जापानी खिलाड़ी का पलड़ा भारी नजर आया। ओहोरी ने 21-12 से पहला गेम अपने नाम किया। हालांकि, दूसरे गेम में सिंधू अपनी लय पकड़ने में कामयाब रहीं। सिंधू ने अपनी तेजी और लंबाई का शानदार उपयोग किया और 21-10 से दमदार जीत दर्ज करते हुए मुकाबले में वापसी कर ली।

तीसरे सेट में ओहोरी की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन सिंधू ने 8-4 की बढ़त बनाई। जापानी खिलाड़ी ने स्कोर 8-6 करते हुए वापसी करने का प्रयास किया। हालांकि, वह मैच में सिंधू के आसपास भी नहीं पहुंच पाई और 21-13 से हार गई। 

वहीं मेंस सिंगल्स में बी साई प्रणीत ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई। प्रणीत ने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान के कांटा सुनीयामा को 21-13, 21-16 से हराया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 44 मिनट तक चला। इस जीत के साथ प्रणीत ने सुनीयामा के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 1-0 कर दिया है।

दोनों खिलाड़ियों का पहली बार आमना-सामना हुआ था। क्वार्टर फाइनल में प्रणीत का मुकाबला इंडोनेशिया के टॉमी सुगिआटरे से होगा। मेंस सिंगल्स के अन्य प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एचएस प्रणॉय को हार का सामना करना पड़ा है। प्रणॉय को प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डेनमार्क के रेस्मस गेमके ने 21-9, 21-15 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर किया।

मेंस डबल्स में भी भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। भारतीय जोड़ी ने प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले में चीन के हुआंग शियांग और लियू चेंग की जोड़ी को 15-21, 21-11, 21-19 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 

Tags:    

Similar News