प्रो कबड्डी लीग 2019 में क्रिकेट विश्व कप के बाद भारत में दूसरा सबसे अधिक सर्च किए जाने वाला टूर्नामेंट बना

प्रो कबड्डी लीग 2019 में क्रिकेट विश्व कप के बाद भारत में दूसरा सबसे अधिक सर्च किए जाने वाला टूर्नामेंट बना

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-27 12:27 GMT
प्रो कबड्डी लीग 2019 में क्रिकेट विश्व कप के बाद भारत में दूसरा सबसे अधिक सर्च किए जाने वाला टूर्नामेंट बना

डिजिटल डेस्क। ICC क्रिकेट विश्व कप के बाद प्रो कबड्डी लीग (PKL) साल 2019 में भारत में Google पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाला दूसरा स्पोर्ट्स इवेंट बन गया है। ICC क्रिकेट विश्व कप के अलावा PKL, विंबलडन, कोपा अमेरिका, ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, सुपर बाउल, द एशेज और यूएस ओपन साल 2019 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले स्पोर्ट्स इवेंट रहे। वहीं फुटबॉल की हाल ही में चल रही इंडियन सुपर लीग (ISL) Google की लिस्ट में 10वें स्थान पर है।

कबड्डी, जो खेल प्राचीन काल में सुर्खियों में था, इस साल क्रिकेट के बाद भारत में दूसरे सबसे ज्यादा देखे जाने वाले खेल के रूप में सामने आया है और अपार लोकप्रियता भी हासिल की है। 2014 में प्रो कबड्डी लीग (PKL) शुरू होने के बाद से इस लीग ने कई कबड्डी के खिलाड़ियों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने और खेल में खुद का नाम बनाने के लिए एक लोकप्रिय मंच दिया है। 

BARC इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, प्रो कबड्डी के साल 2019 में दर्शकों की संख्या में भी 9% का इजाफा हुआ है और टूर्नामेंट को इस साल 1.2 बिलियन इंप्रेशन भी मिले हैं। बता दें कि, प्रो कबड्डी लीग का 7वां सीजन 20 जुलाई से 19 अक्टूबर तक चला था। इसका फाइनल बंगाल वारियर्स और दबंग दिल्ली के बीच हुआ था। जिसमें वारियर्स ने दिल्ली को 39-34 से मात देकर लीग का पहला टाइटल अपने नाम किया था। 

Tags:    

Similar News