Azlan Shah Cup 2019: भारत ने कनाडा को 7-3 से हराया, मनदीप ने लगाई हैट्रिक

Azlan Shah Cup 2019: भारत ने कनाडा को 7-3 से हराया, मनदीप ने लगाई हैट्रिक

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-28 04:14 GMT
Azlan Shah Cup 2019: भारत ने कनाडा को 7-3 से हराया, मनदीप ने लगाई हैट्रिक

डिजिटल डेस्क, इपोह (मलेशिया)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 28वें सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के अपने चौथे मैच में कनाडा को 7-3 से हराया। भारत की इस एकतरफा जीत में मनदीप सिंह ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने मैच में भारत के लिए हैट्रिक लगाई। मनदीप ने मैच में 20वें, 27वें और 29वें मिनट में गोल दागे। भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक अपने चार मैचों में से तीन में जीत हासिल की है। एक मैच ड्रॉ रहा है। तीन जीत के साथ भारत अंक तालिका में 10 अंकों के साथ टॉप पर कायम है। 

भारतीय टीम की कनाडा के खिलाफ पिछले छह मैचों में यह चौथी जीत है। टीम ने इससे पहले एक ड्रॉ खेला था जबकि एक में उसे हार मिली थी। मनदीप के अलावा भारतीय टीम के लिए वरुण कुमार ने 12वें, अमित रोहिदास ने 39वें, विवेक प्रसाद ने 55वें और नीलकांता शर्मा ने 58वें मिनट में गोल दागे। कनाडा के लिए मार्क पीयर्सन ने 35वें, फिन बोथरॉयड ने 50वें और जेम्स वेलेस ने 57वें मिनट में गोल किया। टूर्नामेंट में भारत की यह तीसरी जीत है। भारत ने पहले मैच में एशियाई चैंपियन जापान को 2-0 से और मलेशिया को 4-2 से हराया था। भारतीय टीम ने दूसरे मुकाबले में दक्षिण कोरिया से 1-1 से ड्रॉ खेला था। 

मैच के 12वें मिनट में भारत के लिए पहला गोल वरुण कुमार ने दागा और टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई।  इसके बाद मनदीप ने 20वें, 27वें और 29वें मिनट में गोल दाग कर अपनी हैट्रिक पूरी की और टीम को 4-0 से आगे कर दिया। कनाडा के लिए पहला गोल पीयर्सन ने 35वें मिनट में किया और स्कोर 4-1 कर दिया। अमित ने 39वें मिनट में भारत के लिए गोल किया और स्कोर 5-1 कर दिया। कनाडा के लिए दूसरा गोल बोथरॉयड ने 50वें मिनट में किया और स्कोर 5-2 कर टीम की वापसी की उम्मीद जगाई। इस गोल के कुछ देर बाद ही भारत के लिए सागर ने 55वें मिनट में गोल कर कनाडा की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और स्कोर 6-2 कर दिया। एक बार फिर वापसी करते हुए कनाडा के वेलेस ने 57वें मिनट में गोल किया और स्कोर 6-3 कर दिया। नीलकांता शर्मा ने 58वें मिनट में गोल कर भारत को 7-3 से जीत दिलाई। भारतीय टीम अब ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में शुक्रवार को पोलैंड से भिड़ेगी। 

Tags:    

Similar News