लोकसभा चुनाव 2024: पहले चरण के चुनाव में 1625 नए कैंडिडेट्स चुनावी मैदान में आजमा रहे किस्मत, इनमें 252 पर आपराधिक मामले अधिक

  • देशभर में पहले चरण का चुनाव आज
  • पहले चरण में 1625 नए उम्मीदवार
  • इसमें 252 उम्मीदवार पर आपराधिक मामले ज्यादा

Surbhit Singh
Update: 2024-04-19 05:48 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का आगाज आज(19 अप्रैल) से शुरु हो गया है। देशभर में 16.63 करोड़ वोटर्स अपने मत आधिकार का प्रयोग कर अपना जननायक चुनेंगे। पहले चरण के चुनाव में मध्यप्रदेश की 6 सीट, छत्तीसगढ़ की 1 सीट, राजस्थान की 12 सीट, उत्तरप्रदेश की 8 सीट, बिहार की 4 सीट, उत्तराखंड की 5 सीट, असम की 5 सीट, महाराष्ट्र की 5 सीट, जम्मू कशमीर की 1 सीट, अरुणाचल प्रदेश की 2 सीट, पश्चिम बंगाल की 3 सीट, मेघालय की 2 सीट, त्रिपुरा की 5 सीट, तमिलनाडु की 39 सीट, पुडुचेरी की 1 सीट, सिक्कम की 1 सीट, नगालैंड की 1 सीट, अंडमान और निकोबार की 1 सीट, मिजोरम की 1 सीट, मणिपुर की 5 सीट और लक्षद्वीप की 1 सीट पर मतदान किया जा रहा है। इनमें 1,625 नए उम्मीदवार पहले चरण का चुनाव लड़ रहे हैं। इस बीच इन प्रत्याशियों में से 252 लोगों ने यह बात स्वीकार की है क उन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से भीम आर्मी सुप्रीमो चंद्रशेखर आजाद 'रावण' पर आपराधिक मामले सबसे ज्यादा हैं। 

252 प्रत्याशियों पर दर्ज है गंभीर आपराधिक मामले

इसे लेकर एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और नेशनल इलेक्शन वॉच (NEC) ने एक रिपोर्ट पब्लिश की है। इसके मुताबिक आजाद पार्टी के सुप्रीमो पर 36 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह पहले चरण के तहत उत्तप्रदेश के नगीना लोकसभा सीट चुनाव मैदान में उतरे हैं।

पहले चरण के चुनाव में 1625 नए उम्मीदवार में से 252 पर आपराधिक मामले चल रहे हैं। इनमें से 161 उम्मीदवार पर गंभीर मामले दर्ज हैं। जबकि, 15 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनका दोष सिद्ध हो चुका है।

महिलाओं को लेकर भी दर्ज हैं मामले

इस रिपोर्ट में लिखा गया है, "सात उम्मीदवारों ने हत्या (IPC धारा 302) से जुड़ा घोषणा की है। 19 उम्मीदवारों ने हत्या के प्रयास (IPC धारा 307) से जुड़े मामलों की घोषणा की है। 18 उम्मीदवारों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े मामलों की घोषणा की है।"

रिपोर्ट के मुताबिक, 35 प्रत्याशियों की ओर से हेट स्पीच से संबंधित मामलों की सूचना दी गई है। रिपोर्ट में लिखा गया है, "सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पहले चरण में उम्मीदवारों के चयन में राजनीतिक दलों पर कोई असर नहीं दिखा है, क्योंकि उन्होंने फिर से आपराधिक मामलों वाले लगभग 16% उम्मीदवारों को टिकट देने की अपनी पुरानी परिपाटी को दोहराया। पहले चरण में चुनाव लडने वाली सभी प्रमुख पार्टियों ने 13% से 100% तक ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जिन्होंने आपराधिक मामले घोषित किए हैं।"

IPC की 78 गंभीर आपराधिक मामलों की सूची में चंद्रशेखर के बाद बंगाल के कूचबिहार से भाजपा प्रत्याशी निसिथ प्रमाणिक का नाम दूसरे स्थान पर है। निसीथ के खिलाफ 14 मामले और 26 IPC की धाराएं दर्ज हैं।

Tags:    

Similar News