बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट मामला: सीएम सिद्धरमैया को मेल से मिली धमकी, रामेश्वरम कैफे धमाके को बताया ट्रेलर, इतने रुपये की रखी डिमांड

  • सीएम सिद्धारमैया को आया मेल से भरा धमकी
  • मेल के जरिए 2.5 मिलियन डॉलर की डिमांड
  • हाल में रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट

Dablu Kumar
Update: 2024-03-05 12:18 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के बेंगलुरु में फेमस रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) जांच में जुटी हुई है। इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को धमकी भरा मेल आया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह धमकी सीएम सिद्धारमैया के अलावा डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और राज्य के गृहमंत्री जी परमेश्वर सहित कई नेताओं को मिली है। Shahidkhan10786@protonmail.com नाम के एक आईडी से यह धमकी आई है। मेल लिखा है, 'मूवी का ट्रेलर कैसा लगा? अगर हमें 2.5 मिलियन डॉलर (27,236,778 रुपये) नहीं मिले तो पूरे कर्नाटक के बसों, ट्रेनों, मंदिरों, होटलों और सार्वजनिक जगहों में बड़े विस्फोट होंगे।'

बता दें कि, हाल ही में राजधानी बेंगलुरु के फेमस रामेश्वरम कैफे में विस्फोट हुआ था। जिसके चलते 10 लोग घायल हो गए थे। एनआईए बीते 1 मार्च से इस घटना को लेकर जांच कर रही है। एनआईए को इस मामले को लेकर रामनाथुरुम जिले में भी छापेमारी की है। अब तक 5 से 6 जगहों पर छापेमारी की गई है। एनआईए को शक है कि इस मामले में तमिलनाडु के किसी संगठन का कोई संबंध है। कर्नाटक पुलिस मामले की जांच करने के लिए एनआईए, राष्ट्रीय सुरक्षा समूह (NSG) और खुफिया ब्यूरो (IB) के अधिकारियों मदद ले रही है।

आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए अपराधी की पहचान की है। जिसने कैफे में आईईडी से भरा बैग रखा था। हालांकि, आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें इस बात का संदेह है कि आरोपी बस के जरिए कर्नाटक के किसी पड़ोसी राज्य में भाग गया है।

Tags:    

Similar News