लोकसभा चुनाव 2024: मैनपुरी सीट पर डिंपल यादव और अखिलेश यादव ने किया रोड शो, केंद्र पर साधा निशाना

    Dablu Kumar
    Update: 2024-05-04 17:10 GMT

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मैनपुरी लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की ओर उम्मीदवार डिंपल यादव ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ रोड शो किया। इस दौरान काफी बड़ी संख्या में लोगों की भीड देखने को मिला। जिसके मैनपुरी की सड़कें कुछ देर के लिए जाम हो गई। 

    बच्चों के पास रोजगार नहीं- डिंपल यादव

    न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा, "मैं समझती हूं महिलाएं मायूस हैं क्योंकि उनके बच्चों के पास रोज़गार नहीं है। आज महंगाई है, स्कूल की फीस बढ़ गई है। जिन लोगों ने युवाओं का भविष्य खतरे में डाल दिया है, जिस तरह के हालात पूरे देश में हैं यह सरकार की खामी है। वे(BJP) परिवारवाद की बात करते हैं क्योंकि वे डरते हैं और जानते हैं कि समाजवादी पार्टी ने सरकार में रहते हुए कई काम किए हैं।"

    इलेक्टोरल बॉन्ड से बीजेपी पर निशाना

    वहीं, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "मैनपुरी न केवल जीत होगी। जनता इनके (बीजेपी सरकार) झूठे वादों पर जवाब देने के लिए तैयार है। किसी राजनीतिक दल को इतने इलेक्टोरल बॉन्ड नहीं मिले जितने भाजपा को मिले हैं।"

    Tags:    

    Similar News