मप्र में भाजपा को शुरुआती बढ़त

मप्र में भाजपा को शुरुआती बढ़त

IANS News
Update: 2020-11-10 04:30 GMT
मप्र में भाजपा को शुरुआती बढ़त
हाईलाइट
  • मप्र में भाजपा को शुरुआती बढ़त

भोपाल, 10 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना का दौर जारी है। शुरुआत में जिन आठ सीटों के रुझान आए हैं, उनमें से छह पर भाजपा आगे है और दो पर कांग्रेस आगे है।

भारत निर्वाचन आयोग की साइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, सभी 28 सीटों पर मतगणना जारी है। शुरुआत में जो आठ सीटों का रुझान सामने आया है, इनमें भाजपा बढ़त बनाए हुए और लगातार बढ़त का सिलसिला जारी है। अब तक भाजपा छह और कांग्रेस दो स्थानों पर आगे चल रही है।

मतगणना का सिलसिला डाकमत पत्रों की गिनती के साथ हुआ, साढ़े आठ बजे से ईवीएम की गिनती शुरु हुई।

मतगणना के प्रत्येक राउंड में 14-14 टेबल लगाए गए हैं। राजगढ़ में एक हॉल में 14 टेबल, गुना में तीन हॉल में से एक हॉल में छह और दो हॉल में चार-चार टेबल और शेष 17 जिलों में सात-सात टेबल के दो हॉल में मतगणना हो रही है।

पिछले चुनाव तक पहले डाक मतपत्रों की मतगणना पूरी नहीं होने पर ईवीएम मशीनों की मतगणना का अंतिम राउंड रोक दिया जाता था, लेकिन इस बार यह नियम हटा दिया गया है और डाक मतपत्रों एवं ईवीएम मशीनों की मतगणना लगातार चलती रहेगी।

राज्य में कुल 355 उम्मीदवार मैदान में है। इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा बसपा ने सभी 28 विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार मैदान मे उतारे। उसके अलावा सपा ने भी 14 क्षेत्रों के लिए उम्मीदवार तय किए थे।

मतगणना स्थलों के आसपास राजनीतिक दलों के नेता, कार्यकतार्ओं के साथ आम लोगों का भी जमावड़ा शुरु हो गया है। सभी यही जानना चाहते हैं कि नतीजा क्या आ रहा है।

एसएनपी-एसकेपी

Tags:    

Similar News