गुजरात चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को लगा तगड़ा झटका, टिकट कटने से नाराज विधायक मधु श्रीवास्तव ने दिया इस्तीफा, अब लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

गुजरात विधानसभा चुनाव-2022 गुजरात चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को लगा तगड़ा झटका, टिकट कटने से नाराज विधायक मधु श्रीवास्तव ने दिया इस्तीफा, अब लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

Anupam Tiwari
Update: 2022-11-13 12:21 GMT
गुजरात चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को लगा तगड़ा झटका, टिकट कटने से नाराज विधायक मधु श्रीवास्तव ने दिया इस्तीफा, अब लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है। सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में तेजी दिखा रहे हैं। बीजेपी जहां एक बार फिर से सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है, तो वहीं बीजेपी से सत्ता हथियाने के लिए कांग्रेस व आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दिया है। हालांकि, इन सभी के बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। वडोदरा जिले के वाघोडिया सीट से विधायक रहे मधु श्रीवास्तव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

दबंग छवि व बाहुबली नेता के तौर पर शुमार मधु 6 बार के बीजेपी विधायक रहे हैं। मधु श्रीवास्तव के इस्तीफे के बाद से गुजरात की सियासत में गरमी बढ़ गई है। खबरों के मुताबिक, मधु श्रीवास्तव ने वडोदरा वर्कर्स कन्वेंशन में अपने इस्तीफे की घोषणा की है। वैसे चुनाव से पहले राजनीति में पार्टी से इस्तीफा देना आम बात है। क्योंकि जिन नेताओं का टिकट कटता है, वह सुरक्षित करियर की तलाश में निकल ही पड़ते हैं। कुछ ऐसा ही बीजेपी विधायक मधु श्रीवास्तव के साथ भी हुआ है। वैसे पार्टी की तरफ से अभी तक इसको लेकर कोई बयान नहीं आया है, बीजेपी कैसे मधु श्रीवास्तव की नाराजगी दूर करेगी। इस पर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है।

टिकट कटने से नाराज हुए बीजेपी विधायक

बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक मधु श्रीवास्तव टिकट कटने की वजह से पार्टी के काफी खफा थे और अंत में उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देने का ही फैसला ले लिया। बताया जा रहा है कि अब वह निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं, इससे पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती है। 

बीजेपी के कई दिग्गजों का टिकट कटा

भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे के दौरान कई दिग्गज नेताओं का टिकट काटा है। जिन नेताओं को इस बार उम्मीदवार नहीं बनाया गया है। उनमें गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी, पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल समेत कई दिग्गज नेताओं का भी नाम शामिल है। इसी कड़ी में बीजेपी विधायक मधु श्रीवास्तव का भी टिकट काटा गया है। जिसकी वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है। 

इस्तीफा के बाद बीजेपी विधायक का बयान

पार्टी से इस्तीफा देने के बाद मधु श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यकर्ता काफी दुखी हैं कि मुझे पार्टी ने उम्मीदवार क्यों नहीं बनाया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने ही मुझे सुझाव दिया, जिसके बाद मैंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है। उन्होंने बीजेपी को अब तक समर्थन करने के लिए धन्यवाद किया और कहा उन्होंने एक भी पैसे का अभी तक भ्रष्टाचार नहीं किया। खबरों के मुताबिक, मधु श्रीवास्तव का टिकट कटने के बाद उनके परिवार में काफी गुस्सा है। उनकी बेटी और बीजेपी नेता नीलम श्रीवास्तव ने कहा कि बीजेपी ने मेरे पिता का

टिकट काटकर एक समर्पित कार्यकर्ता का अपमान किया है। नीलम ने दावा किया कि मेरे पिता निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे और चुनाव भी जीतेंगे। नीलम श्रीवास्तव में आगे कहा कि मेरे पिता ने जिला पंचायत चुनाव में 20 में से 18 उम्मीदवारों को जीत लिया है। अश्विनी पटेल जिला पंचायत चुनाव नहीं जीत पाए तो विधासभा कैसे जीत पाएंगे? ऐसे में तय माना जा रहा है कि मधु श्रीवास्तव अगर निर्दलीय चुनाव में उतरते हैं तो बीजेपी की टेंशन बढ़ सकती है। 


 

Tags:    

Similar News