Bihar Cabinet: मिलिए बिहार के नए मंत्रियों से, नीतीश के पास होम, बीजेपी को मिला स्वास्थ

Bihar Cabinet: मिलिए बिहार के नए मंत्रियों से, नीतीश के पास होम, बीजेपी को मिला स्वास्थ

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-17 12:04 GMT
Bihar Cabinet: मिलिए बिहार के नए मंत्रियों से, नीतीश के पास होम, बीजेपी को मिला स्वास्थ

डिजिटल डेस्क, पटना। कैबिनेट के 14 मंत्रियों के शपथ लेने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभागों की घोषणा की। यह पहली बार है जब बिहार में दो उप मुख्यमंत्री होंगे। बिहार में नई सरकार में सात मंत्री भाजपा से, पांच जेडीयू से और एक-एक मंत्री एचएएम और वीआईपी से है। नीतीश कुमार ने होम पोर्टफोलियो अपने पास रखा है। इसके अलावा सामान्य प्रशासन, विजिलेंस, इलेक्शन और कई अन्य विभाग जो अभी तक वितरित नहीं किए गए हैं वो उनके पास है। इस तरह से सारे अहम और भारी भरकम मंत्रालय जेडीयू ने एक बार फिर बरकरार रखे हैं।

 

 

किसे मिला कौनसा विभाग?
-नीतीश कुमार ने अपने पास गृह मंत्रालय, सामान्य प्रशासन, विजिलेंस समेत वह विभाग रखें हैं, जिन्हें अन्य मंत्रियों को आवंटित नहीं किया गया है।

-डिप्‍टी सीएम तारकिशोर प्रसाद को वित्‍त एवं वाणिज्‍य कर विभाग, वन एवं पर्यावरण विभाग, इंफरमेशन टेक्‍नोलॉजी, आपदा एवं शहरी विकास विभाग दिया गया है।  

-डिप्टी सीएम रेणु देवी को  पंचायती राज विभाग, पिछड़ी जाति उत्‍थान एवं अतिपिछड़ा कल्‍याण विभाग की जिम्‍मेदारी दी गई है।

-नीतीश के खास अशोक चौधरी को भवन निर्माण विभाग, अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और समाज कल्‍याण विभाग दिया गया है। 

-जदयू के विजेंद्र यादव को ऊर्जा,प्‍लानिंग, फूड एंड कंज्‍यूमर अफेयर्स दिया गया है।

-मेवालाल चौधरी पहली बार मंत्री बने हैं, उन्‍हें शिक्षा विभाग की जिम्‍मेदारी दी गई है। 

-पूर्व विधान सभा स्‍पीकर विजय चौधरी को ग्रामीण कार्य एवं ग्रामीण विकास विभाग दिया गया है। 

-शीला देवी को परिवहन एवं  हम के संतोष सुमन को लधु जल सिंचाई एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्‍याण विभाग मिला है। 

-वीआइपी के मुकेश सहनी को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग दिया गया है।


भाजपा के मंत्रियों को मिले ये विभाग
-भाजपा के मंगल पांडेय को स्‍वास्‍थ्‍य, कला एवं संस्‍कृति एवं पथ निर्माण विभाग दिया गया है। 

-अमरेंद्र प्रताप सिंह को कृषि, कोऑपरेटिव और गन्‍ना विभाग की जिम्‍मेदारी दी गई है।

- रामप्रीत पासवान को पीएचईडी विभाग (PHED) की जिम्मेदारी मिली है।

- जीवेश कुमार को पर्यटन, श्रम एवं माइंस विभाग दिया गया है।

-रामसूरत राय को राजस्‍व एवं विधि विभाग की जिम्‍मेदारी मिली है।

Tags:    

Similar News