महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर लोक सभा ने देश भर के युवाओं को किया आमंत्रित

नई दिल्ली महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर लोक सभा ने देश भर के युवाओं को किया आमंत्रित

IANS News
Update: 2022-10-01 12:00 GMT
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर लोक सभा ने देश भर के युवाओं को किया आमंत्रित

डिजिटल डेस्क,  नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर लोक सभा सचिवालय ने देश के 28 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के स्कूलों और कॉलेजों से चयनित 99 युवा प्रतिभागियों को आमंत्रित किया है। देश भर से आए ये युवा संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में केंद्रीय मंत्रियों एवं अन्य गणमान्य लोगों के साथ महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देंगे।

इन युवा प्रतिभागियों का चयन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय तथा युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से किया गया है। इनमें से 30 चयनित युवा प्रतिभागी देश के विकास में राष्ट्रीय नेताओं के योगदान के बारे में अपने विचार भी रखेंगे।

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में शिक्षा मंत्रालय तथा युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के समन्वय से लोकसभा सचिवालय के संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है।

बताया जा रहा है कि, संसद के दौरे के दौरान देश भर से आए इन युवाओं को संसद के दोनों सदनों के कक्ष, संसदीय ग्रंथालय के साथ-साथ कर्तव्य पथ, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक और राजघाट भी ले जाया जाएगा।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News