नूपुर शर्मा पर ट्वीट के मामले में अखिलेश के खिलाफ कार्रवाई करे योगी सरकार

महिला आयोग नूपुर शर्मा पर ट्वीट के मामले में अखिलेश के खिलाफ कार्रवाई करे योगी सरकार

IANS News
Update: 2022-07-04 09:30 GMT
नूपुर शर्मा पर ट्वीट के मामले में अखिलेश के खिलाफ कार्रवाई करे योगी सरकार

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि वह भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को लेकर ट्वीट करने वाले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ कार्रवाई करे।

अखिलेश यादव ने गत एक जुलाई को ट्वीट करके कहा था, सिर्फ मुख को नहीं शरीर को भी माफी मांगनी चाहिए और देश में अशांति और सौहार्द बिगाड़ने की सजा भी मिलनी चाहिए। अखिलेश यादव ने यह ट्वीट नूपुर शर्मा के बारे में दिए गए सुप्रीम कोर्ट के बयान के परिप्रेक्ष्य में किया था।

महिला आयोग ने इस ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए कहा कि योगी सरकार को सपा प्रमुख के खिलाफ कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत कार्रवाई करनी चाहिए।

महिला आयोग ने राज्य सरकार से कहा है कि वह तीन दिन के भीतर उसे इस मामले में की गई कार्रवाई की जानकारी दे।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News